मस्तिष्क दौर्बल्य mastishk dorbly
इत्रीफल मुकव्वी दिमाग-
यह इत्रीफल मस्तिष्क को शक्ति देता है, नेत्रों की ज्योति को बनाए रखता है पुराने नजले और सिरदर्द में लाभदायक है।
सेव्य मात्रा- 10 ग्रामITRIFAL MUQAWWI DIMAGH |
खमीरा गावज़वां सादा-https://gharelunushkea.blogspot.com/2019/11/blog-post_30.html
मस्तिष्क को शक्ति देता है हृदय की शक्ति के लिए भी लाभदायक है।ख़फ़कान तथा चित्तविभ्रम को दूर करता है।
सेव्य मात्रा- 10 ग्राम
KHAMIRA GAWZABAN SADA |
खमीरा गावज़बां अम्बरी-https://gharelunushkea.blogspot.com/2019/11/blog-post.html
हृदय तथा मस्तिष्क को शक्ति देता है, हृदय की घबराहट और बुरे विचारों की परेशानी को दूर करता है। नेत्रों को शक्ति देता है और याद रखने की शक्ति को बढ़ाता है। इसका दैनिक प्रयोग मानसिक कार्य करने वालों के लिए लाभदायक है।सेव्य मात्रा 5 ग्राम से 10 ग्राम तक
सेवन विधि प्रात : काल जलपान से पूर्व या आवश्यकतानुसार खायें।
खमीरा गावज़वां अम्बरी जवाहर वाला-
उपरोक्त खमीरों की अपेक्षा अधिक लाभदायक बलदायक और शीघ्र प्रभाव दिखाने वाला है ,हृदय तथा मस्तिष्क को शक्ति देने और प्रसन्नता प्रदान करने के लिए अति लाभदायक है मस्तिष्क की दुर्बलता को दूर करता और याद रखने की शक्ति को बढ़ाता है साधारण दुर्लभता के लिए भी लाभदायक है।सेव्य मात्रा- 5 ग्राम
सेवन विधि प्रातकाल सवेरे बिना जलपान किए या आवश्यकतानुसार खाएं।
खमीरा गावजबां अंबरी जवाहर वाला खास-
-उपरोक्त लिखे हुए खमीरों जेसी विशेषता रखता है परंतु इसकी अपेक्षा अधिक प्रभाव कारी है ।अति शीघ्र अपना प्रभाव दिखाता है।सेव्य मात्रा -5 ग्राम
सेवन विधि-प्रातकाल बिना जलपान किए या आवश्यकतानुसार खाकर ऊपर से दूध या पानी पीलें।
माजून नुक़रा-
यह माजून हृदय तथा मस्तिष्क को शक्ति देती है । पट्टू की दुर्बलता को दूर करती है।सेव्य मात्रा 10 ग्राम
सेवन विधि प्रातकाल बिना जलपान किए खाकर ऊपर से 250 मिली लीटर दूध पी ले
रोगन बादाम शिरीं
मस्तिष्क को शक्ति देता और थकावट को दूर करता है निंद्रा लाता है इसका प्रयोग कब्ज को दूर करता है और शरीर में शक्ति तथा गर्मी पैदा करता है।सेव्य मात्रा 5 मिलीलीटर से 10 मिलीलीटर तक
सेवन विधि सिर पर लगाएं नाक और कान में टकराए कब्ज को दूर करने के लिए नियुक्त मात्रा में 250 मिलीलटर दूध में मिलाकर पिएं।
Comments
Post a Comment
If you have any doubt's, please let me know