Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सिर चकराना का इलाज तथा चक्कर के लिए घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे

Sar chakrana सिर चकराना का इलाज तथा चक्कर के लिए घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे

सिर चकराना का इलाज तथा चक्कर के लिए घरेलू आयुर्वेदिक नुस्खे sar chkrana सिर चकराना (Giddiness)-अपने आसपास की वस्तु जब चारों ओर घूमती हुई दिखाई दें तो समझ लें यह सिर चकराने के कारण हुआ है जो मानसिक कमजोरी के लक्षण हैं। अधिक गर्म वातावरण में काम करने व धूप में देर तक चलने-फिरने से कुछ लोग अचानक चकराकर गिर पड़ते है। कभी-कभी स्त्रियां भी देर तक रसोईघर में गैस पर काम करते-करते सिर चकराने से बेसुध हो जाती हैं। देर तक धूप में चलने, रसोईघर में गैस पर खाना पकाते हुए उसका सिर चकराने लगता है। देर तक पढ़ते रहने व टेलीविजन देखने पर भी कई बार सिर चकरा जाता है। जब कोई व्यक्ति देर तक सोफे व कुर्सी पर बैठा रहता है और फिर एकदम तेजी से उठता है तो उसकी आंखों के सामने कुछ पलों के लिए अंधेरा-सा छा जाता है। ऐसा दिमाग में रक्त नहीं पहुंच पाने के कारण होता है। कुछ स्त्री-पुरुषों को भोजन करने के बाद जल्दी से उठकर चलने में सिर चकराने की समस्या हो सकती है। अधिक चाय, कॉफी और दूसरे गर्म एसिडिटी पैदा करने वाले खाद्य-पदार्थों का सेवन करने वाले लोग सिर चकराने की बीमारी से अधिक पीड़ित होते हैं। चक्...