Skip to main content

Posts

Showing posts with the label badam khane ke fayde for skin

Badam (Almonds) Ke Fayde: बादाम के फायदे और नुकसान

        Badam (Almonds) Ke Fayde: बादाम के फायदे और नुकसान मुख्य बातें बादाम की तासीर काफी गर्म होती है, इसे कम खाएं कुछबीमारियों में बादाम खाना नुकसानदेह होता है रोजाना चार से ज्यादा बादाम खाना सही नहीं होता Badam (Almonds) Ke Fayde:  ये बहुत कम लोग जानते हैं कि बादाम(Almonds) हर किसी के लिए फायदेमंद साबित हो ये जरूरी नहीं है। बादाम खाने के नुकसान भी हैं। कई बार लोगों को ये पता नहीं होता कि कितना बादाम खाना चाहिए। स्नैक्स में बादाम को हेल्दी समझ कर ढेर सारा इसे खा लेना फायदे की जगह नुकसान देता है।  बादाम में कैल्शियम, फास्फोरस,विटामिन ई, फाइबर, प्रोटीन ,हेल्दी फैट और एंटी ऑक्सीडेंट्स होता है, इसलिए ये कई बीमारियों को दूर करने के साथ इम्युनिटी भी बढ़ाता है, लेकिन इसे जरूरत से ज्यादा खाने से सेहत को नुकसान हो सकता है।  बादाम खाने के फायदे-  बादाम ओवर इटिंग रोकने में हेल्प करता है क्योंकि इसमें मौजूद प्रोटीन और मिनिरल्स आपके पेट को देर तक भरा रखते हैं। बादाम(Almonds) डाइबिटिज में भी काफी फायदेमंद है। अमेरिकन डाइबिटिज एसोसिएशन ने भी ये माना है। ...