Bihar Lockdown: जानें 5 से 15 मई तक किन चीजों पर बिहार में रहेगी पाबंदियांपटना. बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार ने 15 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. इसको लेकर सरकार के गृह विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है साथ ही पाबंदियों और छूट को लेकर भी सरकार ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान बिहार में सभी कार्यालय बंद रहेंगे लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेंस आपूर्ति, विभाग स्वास्थ्य विभाग, दूरसंचार विभाग, डाक विभाग जैसे कार्यालयों को इससे अछूता रखा गया है.
इसके अलावा अस्पताल और नर्सिंग होम, दवा दुकानें, मेडिकल लैब इत्यादि बंद से प्रभावित नहीं होंगी. बंद के दौरान बिहार सरकार के ने वाणिज्य व अन्य निजी प्रतिष्ठानों को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान बैंकिंग, बीमा ,एटीएम जैसे प्रतिष्ठान नहीं आएंगे साथ ही सभी प्रकार की निर्माण इकाइयों का कार्य भी पहले की तरह जारी रहेगा. आवश्यक सेवाओं के तौर पर पेट्रोल पंप, एलपीजी के अलावा फल सब्जी मांस मछली दूध इत्यादि की दुकाने सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक खुली रहेगी.
सार्वजनिक जगह पर अनावश्यक रूप से पैदल सहित अन्य तरह का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा इसके अलावा सभी प्रकार के वाहनों पर भी परिचालन पर रोक लगेगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बैठने की क्षमता 50% के लिए रहेगी जबकि रेल समिति ने लंबी दूरी यात्रा करने वाले लोगों को ही सार्वजनिक परिवहन के उपयोग की अनुमति होगी. वैसे निजी वाहन जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा विशेष कार्य हेतु की पास निर्यात है वह भी जारी रहेंगे, हालांकि लॉकडाउन के दौरान बिहार में सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का पहले से परिचालन सुचारू रहेगा.
लॉकडाउन के दौरान सभी तरह के स्कूल, कोचिंग समेत शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगी साथ ही किसी भी तरह की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी. रेस्टोरेंटे की दुकानें बंद रहेंगी इसके लिए होम डिलीवरी की फैसिलिटी होगी जो सुबह 9:00 से शाम 9:00 बजे तक होगी. लॉकडाउन में धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे वही सभी प्रकार के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे. लॉकडाउन में बिहार के सिनेमा हॉल शॉपिंग मॉल आदि भी बंद रहेंगे. विवाह समारोह हेतु 50 व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ आयोजित किए जाएंगे लेकिन इस दौरान डीजे की अनुमति नहीं होगी सूचना कम से कम 3 दिन पहले थाने को देनी पड़ेगी जबकि श्राद्ध कर्म के लिए 20 व्यक्तियों की सीमा निर्धारित की गई है.
Comments
Post a Comment
If you have any doubt's, please let me know