Skip to main content

बटेर के अंडे (quail eggs) खाने से आपको होते हैं ये फायदे

बटेर के अंडे (quail eggs) खाने से आपको होते हैं ये  फायदे

           quail eggs



बटेर के अंडे , मुर्गी के अण्डों से लाख गुना अच्छे होते हैं 

आपने मुर्गी के अंडे तो बहुत खाए होंगे, क्या आपने कभी बटेर के अंडे खाए हैं? बटेर एक ग्रे-ब्राउन कलर की चिड़िया होती है जिसके अंडों का आकार मुर्गी के अंडों की तरह होते है और उन पर भूरे रंग के धब्बे होते हैं। इसके अंडों का जापान, कोलम्बिया, इक्वाडोर और वेनेजुएला सहित कई देशों में सेवन किया जाता है। कई बीमारियों का इलाज करने के लिए बटेर के अंडों उपयोग किया जाता है। स्वाद और पोषण के मामले में बटेर के अंडे कम नहीं हैं। चलिए जानते हैं बटेर के अंडे खाने से आपको क्या-क्या स्वास्थ्य लाभ होते हैं- Also Read - सर्दियों में अंडा खाते वक्त ये 5 गलतियां आपके शरीर को पहुंचा सकती है नुकसान, इन 2 तरीकों से ही खाएं

1) आंखों के लिए अच्छे होते हैं  - 

बटेर के अंडों में भरपूर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है, जो आपकी दृष्टि को बेहतर बनाना के लिए आवश्यक पोषक तत्व है। विटामिन ए को एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जाना जाता है, जो आंखों को किसी भी तरह की क्षति से बचाता है।

2) दिमाग के कामकाज के लिए बेहतर होते हैं -

चूंकि बटेर के अंडों में विटामिन ए बहुत ज्यादा है, इसलिए यह ब्रेन के मोडुलेट न्यूरोजेनेसिस, नर्व हेल्थ और सिनेप्टिक पलास्टिसिटी को व्यवस्थित करने में मदद करता है। यह वयस्कों में संज्ञानात्मक कार्यों को बेहतर बनाने में भी सहायता करता है।

3) कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करते हैं-

बटेर के अंडों में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड पाया जाता है, जो हृदय स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।

4) बहुत सारे प्रोटीन होते हैं -

मानव शरीर के लिए प्रोटीन बहुत आवश्यक पोषक तत्व है और बटेर के अंडों में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। प्रोटीन के कमी पूरी करने के लिए आपको अपनी डायट में बटेर का अंडे जरूर शामिल करने चाहिए।

5) लीवर के लिए बेहतर है-



बटेर अंडों में हेपेटोप्रोटेक्टिव गुण हैं, जिसका अर्थ है कि ये लीवर हेल्थ के लिए अच्छे हैं। ये अंडे एलएपी, एएलटी और टीपी लेवल को स्थिर करके लीवर को डैमेज होने से बचाते हैं और लीवर के टिश्यू के पतन को कम करते हैं।

6) ब्लड शुगर कम करते हैं और किडनियों के लिए सही होते हैं |

डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे बड़े जोखिमों में से एक किडनी फेलियर है। डायबिटीज के मरीजों का इनका सेवन जरूर करना चाहिए। रोजाना खाने से आपको ब्लड धुगार कम करने और किडनी फेलियर का जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।

अगर आप को हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो like और कमेंट ज़रूर करें और हमारे फॉलोवर बनें। 




Comments

Popular posts from this blog

Introducing My Shocks. 😉 Ciggerate Whatsapp Status (SAD BOYS)#short #shorts #cigarette

via https://youtu.be/RpDENmVEg7M

MC STAN-Gender (official video) Insaan 2023 (Slowed+reverb) New Song #viral #short #shorts

via https://youtu.be/V8wetb-ri5s

𝕄𝔸ℝ𝕍𝔼𝕃 𝔸𝕍𝔼ℕ𝔾𝔼ℝ𝕊 𝔸 𝔻 😱! ℝ𝔼𝔸𝕃 𝔽𝔸ℂ𝔼 𝔸ℕ𝔻 ℍ𝔼ℝ𝕆𝕊 𝔽𝔸ℂ𝔼 😈 #shorts #ytshorts #avengers

via https://youtu.be/M2DluENymG8