घरेलू नुस्खे |
प्राकृतिक घरेलू उपचार ऐसे इलाज हैं जो घर में आसानी से उपलब्ध वस्तुओं से तैयार होते हैं जैसे कि फल सब्जियां घास मसालों और जड़ी बटियों इत्यादि से यह पदार्थ ऐसी चीजें हैं जो आमतौर पर रोजाना हमारे सामने आती हैं।
आम बीमारियों से निपटने के लिए इस प्रकार के उपचार हमारी रसोई में उपलब्ध वस्तुओं से तैयार करना आसान है ऐसी वस्तुओं के कुछ सामान्य उदाहरण हैं एप्पल का सिरका लहसुन दही एलोरा एलोवेरा बोरिक एसिड फोलिक एसिड टमाटर कच्चे प्याज चाय के पेड़ का तेल बादाम दालचीनी नींबू का रस अंडे हल्दी ग्रीन टी बेकिंग सोडा प्राकृतिक शहद इत्यादि
नंबर 1- घरेलू नुस्खे के उपयोग किसके लिए किये जाते है?
नंबर 2 -घरेलू नुस्खे किस प्रकार अपना कार्य करते हैं ?
नंबर 3 -घरेलू नुस्खे के किया फायदे हैं ?
1-घरेलू नुस्खे के उपयोग किसके लिए किये जाते है?
घरेलू उपचार की एक आम विशेषता यह है कि आम तौर पर उन्हें एक सामान्य व्यक्ति द्वारा भी उपयोग किया जा सकता है इसके लिए किसी विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं होती है बशर्ते उपयोग की उचित विधि का ज्ञान प्राप्त किया गया हो।
उपचार की विधि के लिए आपको कोई रॉकेट साइंस पढ़ने की जरूरत नहीं है आपको जो बीमारी ठीक करनी है उसका उपचार इस ब्लॉगर घरेलू नुस्खे ब्लॉक support.com पर देखिए और उसका इस्तेमाल कीजिए
यह सुविधा आपको आदित्य और आनंददायक लगती है क्योंकि आप अपने आप को ठीक करने में सक्षम हैं इनमें कुछ औषधीय गुण हैं इसलिए इनका सामान्य बीमारियों के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है
कुछ सामान ए बीमारियों का इलाज किया जा सकता है जैसे मुहांसे और अन्य त्वचा की स्थिति में जैसे कोई ली और दाद रूसी बालों का झड़ना ईस्ट संक्रमण सिर दर्द पेट दर्द बुखार श्वसन संक्रमण जैसे कि आम सर्दी जुकाम और फ्लू गठिया कब्ज और अवसाद मोटापा दस्त आदि।
2 -घरेलू नुस्खे किस प्रकार अपना कार्य करते हैं ?
अधिकांश घरेलू उपचार में निहित सामग्री विभिन्न तरीकों से जीवो के कारण होने वाले रोगों का निवारण करती हैं जैसे कि-नंबर 1 जिओ उपचार सोशियो को मारते हैं या इनके * को रोकते हैं
नंबर दो वह महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को ब्लॉक या उनमें हस्तक्षेप करते हैं,जो सूक्ष्मजीवों के अस्तित्व को जन्म दे सकती है उदाहरण के लिए वह कवक से में सेल दीवार के निर्माण को रोक देते हैं जिससे ईस्ट संक्रमण हो सकता है।
नंबर तीन व सूक्ष्मजवों के जीवित रहने के लिए अनुकूल वातावरण नहीं बनने देते हैं।
नंबर 4 व प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत कर के भी शरीर को सूक्ष्मजीवों से लड़ने में सक्षम बनाते हैं।
3 -घरेलू नुस्खे के किया फायदे हैं ?
हाल के दिनों में विशेष रूप से इंटरनेट के आ जाने से प्राकृतिक उपचार अधिक आसानी से घर बैठे उपलब्ध तथा लोकप्रिय हो गए हैं घरेलू उपचार के कई फायदे हैं इसी कारण सर्दियों में हमारी दादी नानी के नुस्खे के रूप में यह घरेलू एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक पहुंचते रहे हैं कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं
नंबर 1 घरेलू उपचार का प्रयोग करना और तैयार करना सरल है किसी विशेष शिक्षा की आवश्यकता नहीं है कोई भी उन्हें तैयार कर सकता है और प्रभावी ढंग से उनका उपयोग कर सकता है।
नंबर दो घरेलू उपचार के कम दुष्प्रभाव हैं और यदि हैं अभी तो यह बहुत हल्के होते हैं।
नंबर 3 घरेलू उपचार या घरेलू नुस्खे सामान्यता कोई ऐसा रसायन नहीं होता जो शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।
नंबर 4 घरेलू नुस्खे सस्ते और आसानी से मिलते हैं यह किसी के किचन खेत में या सस्ती दरों पर आसानी से बाजार से ले सकते हैं।
नंबर 5 कई बीमारियों में घरेलू नुस्खे अधिक प्रभावी होते हैं।
नंबर 6 ही घरेलू नुस्खे का कई प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।।
Comments
Post a Comment
If you have any doubt's, please let me know